UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022
प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो गये है। आयोग के सचिव दयानंद प्रसाद के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण वेबसाइट uphesc51.com व uphesc.org पर शनिवार, 9 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है। फीस भी शनिवार से जमा कर सकते हैं। पंजीकरण और फीस जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 7 व 8 अगस्त 2022 है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। विस्तृत ब्योरा आयोग की वेबसाइट uphesc.org पर उपलब्ध है।
विज्ञापन संख्या 51 के अनुसार 34 विषयों की भर्ती आई है।
हिन्दी – 80
बीएड – 75
विज्ञान -70
अंग्रेजी – 62
अर्थशास्त्र – 60
वाणिज्य – 49
वनस्पति विज्ञान – 48
भूगोल – 47
राजनीति विज्ञान – 44
संस्कृत – 43
समाजशास्त्र – 42
भौतिक विज्ञान – 40
प्राणि विज्ञान – 33
इतिहास व शिक्षाशास्त्र 25-25,
गणित – 24
UPHESC Assistant Professor Recruitment pdf
#assistant professor hindi vacancy 2022
#govt assistant professor recruitment 2022
#assistant professor vacancy 2022 in up
#assistant professor vacancy in up
#upcoming assistant professor vacancy 2022