Bhartiya Rajniti : Bhartiya Sanvidhan se sambandhit Question Answer
1. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(a) साइमन कमीशन का प्रस्ताव
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) माउण्टबेटन योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना
Ans- d
2. संविधान सभा के सदस्यों को निम्न में से किसने प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया?
(a) प्रान्तों की विधानसभा
(b) संघीय व्यवस्थापिका
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- a
3. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 26 दिसम्बर, 1949
Ans-b
4. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी आर अम्बेडकर
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans- c
5. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) महात्मा गाँधी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सच्चिदानन्द सिन्हा
Ans – c
6. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) जे बी कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) बी एन राव
Ans – a
7. संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था?
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) बी एन राव
(c) के एम मुंशी
(d) वल्लभ भाई पटेल
Ans-b
8. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?
(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) वल्लभ भाई पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans- d
9. संविधान सभा ने अन्तिम रूप से संविधान को कब पारित कर दिया?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 2 अक्टूबर, 1950
Ans- c
Must Watch –
निर्वाचन आयोग संबंधी सभी महत्वपूर्ण प्रश्न with Trick🎉
10. भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णतः लागू हुआ?
(a) 26 जनवरी, 1949
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 15 अगस्त, 1947
Ans- c
11. भारत गणतन्त्र कब बना?
(a) 15 अगस्त, 1949
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 26 जनवरी, 1949
(d) 26 जनवरी, 1950
Ans- d
12. भारत एक गणतन्त्र है, इसका अर्थ है
(a) सभी मामलों में अन्तिम अधिकार जनता के पास हैं
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है
(d) भारत राज्यों का एक संघ है
Ans- c
13. संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थीं?
(a) 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियाँ
(b) 395 अनुच्छेद 10 अनुसूचियों
(c) 375 अनुच्छेद 7 अनुसूचियाँ
(d) 444 अनुच्छेद 12 अनुसूचियाँ
Ans- a
14. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है?
(a) मूल अधिकार
(b) प्रस्तावना
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(d) संशोधन प्रक्रिया
Ans- c
15. भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता इंग्लैण्ड से ली गई है?
(a) संसदीय प्रणाली
(b) संघीय प्रणाली
(c) मूल अधिकार
(d) मूल कर्तव्य
Ans- a
16. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Ans-c
17. भारत संघ में शामिल राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans- a
18. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध है
(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से
(b) शपथ एवं प्रतिज्ञान से
(c) भाषाओं से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b
19. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राजभाषाओं का उल्लेख है?
(a) सातवीं
(b) आठवीं
(c) नवीं
(d) दसवीं
Ans-b
20. दलबदल से सम्बन्धित प्रावधान किस अनुसूची में रखे गए हैं?
(a) पाँचवी
(b) छठी
(c) आठवीं
(d) दसवीं
Ans- d
21. पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धित प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुसूची में रखे गए है?
(a) आठवीं
(b) नवीं
(C) दसवी
(d) ग्यारहवी
Ans- d
22. सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अनुसार निजता के अधिकार (Right to Privacy) को संविधान के किस अनुच्छेद के तहत परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद-19
(b) अनुच्छेद-21
(c) अनुच्छेद-21 (A)
(d) अनुच्छेद-19(A)
Ans- b
23. भाषायी आधार पर गठित भारत का प्रथम राज्य था
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- d
24. पाण्डिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में शामिल किया गया?
(a) 1956 ई.
(b) 1954 ई.
(c) 1955 ई.
(d) 1958 ई.
Ans- b
Note- पांडिचेरी का फ्रांसीसी सरकार से भारतीय संघ में वास्तविक हस्तांतरण 1954 में हुआ था। लेकिन पांडिचेरी के कानूनी हस्तांतरण को प्रभावित करने वाली संधि को अंततः वर्ष 1962 में अनुमोदित किया गया।
25. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
(a) एकल नागरिकता
(b) दोहरी नागरिकता
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
26. भारत की नागरिकता किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है ?
(a) जन्म से
(b) वंशानुक्रम से
(c) देशीयकरण से
(d) ये सभी
Ans- d
27. भारतीय नागरिकता का अन्त किस प्रकार किया जा सकता है?
(a) नागरिकता का परित्याग करने से
(b) सरकार द्वारा नागरिकता छीनने से
(c) अन्य देश की नागरिकता ग्रहण करने से
(d) उपरोक्त सभी प्रकार से
Ans- d
28. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है?
(a) अधिवास
(b) पंजीकरण
(c) वंशानुक्रम
(d) सम्पत्ति स्वामित्व
Ans – d
29. वर्तमान में भारत में राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या क्रमश: है
(a) 25 एवं 7
(b) 27 एवं 8
(c) 28 एवं 8
(d) 28 एवं 5
Ans- c
30. भारतीय संविधान में संविधान संशोधन प्रणाली किस देश से प्रेरित है?
(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
Ans- b
31 . हाल ही मे 15 अगस्त 2022 को भारत में कौन सा स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया है –
a) 70वाँ
b) 71वाँ
c) 75वाँ
d) 76वाँ
Ans- d
Note – देश ने 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया,इसके बाद 15 अगस्त 1948 को भारत का दूसरा स्वतंत्रता दिवस और यह आजादी की पहली वर्षगांठ थी । इस हिसाब से 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस होगा.
32. 15 अगस्त 2022 को आजादी की कौन सी वर्षगांठ मनायी गयी –
a) 75वीं
b) 76 वीं
c) 74 वी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
33 . आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कौन सा और कब महोत्सव शुरू किया गया –
12 मार्च 2021 को प्रधान मंत्री मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (India@75) का शुभारंभ किया । यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।
Also watch-
निर्वाचन आयोग संबंधी सभी महत्वपूर्ण प्रश्न With Trick
#संविधान संबंधी प्रश्न उत्तर,भारतीय संविधान का निर्माण Quiz,भारतीय संविधान प्रश्न उत्तर Hindi me,अनुसूचियां से संबंधित प्रश्न,भारतीय संविधान से संबंधित