UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती
आज हम इस पोस्ट में UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे ताकि आपको UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी है कि आपको उस विशेष परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हो कि कब से फॉर्म भरना शुरू होगा कब अंतिम तिथि है, परीक्षा का सिलेबस क्या है, चयन प्रक्रिया क्या है और सबसे महत्वपूर्ण की परीक्षा पैटर्न क्या है।
इस पोस्ट में हम UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की ताजा अपडेट, परीक्षा का पैटर्न, चयन प्रक्रिया और सिलेबस पर चर्चा करेंगे।
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग में 1468 ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसकी विस्तृत सूचना जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के आधार पर होगी।आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की छंटनी पीईटी के स्कोर के आधार पर की जाएगी।ऐसे में वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जो पीईटी में शामिल हुए हैं और आयोग की ओर से उन्हें स्कोर कार्ड जारी किया गया है।
आयोग द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा व आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ईडब्ल्यूएस के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एक अप्रैल 2023 से 12 जून 2023 के बीच जारी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर देना होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी पीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर से मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से आवेदन पूरा कर सकेंगे।
UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का परीक्षा पैटर्न –
महत्वपूर्ण बिंदु
- परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ (objective)आधारित लिखित परीक्षा होगी।
- परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
- परीक्षा द्विभाषी भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
- यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।
UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में चयन प्रक्रिया –
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से निम्नलिखित 2 चरणों में पूरी होती है।
1 ) लिखित परीक्षा ( Written Exam )
2 ) दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification )
••• UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में साक्षात्कार नहीं होता है।
UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की परीक्षा का सिलेबस –
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी। यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी लिखित परीक्षा में 3 खंड होते हैं जो इस प्रकार है –
(i) हिंदी ज्ञान और लेखन,
(ii) सामान्य बुद्धि परीक्षण,
(iii) सामान्य ज्ञान
- हिंदी ज्ञान और लेखन में कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती है और कुल मार्क्स 100 का होता है।
- सामान्य बुद्धि परीक्षण में कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती है और कुल मार्क्स 100 का होता है।
- सामान्य ज्ञान कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती है और कुल मार्क्स 100 का होता है।
- तीनों का संपूर्ण योग में प्रश्नों की कुल संख्या 150 और कुल मार्क्स 300 है।
uppsc gic lecturer recruitment notification 2024 in hindi
खंड I : सामान्य हिन्दी
हिंदी परिज्ञान और लेखन क्षमता खंड में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:
समास
सन्धियां
कारक
विलमोम
विलमोम
रस
अलंकार
फ़्रांसिस के लिए शब्द निर्माण
वर्टिकल
प्रतिज्ञा
रायवाची
तत्सम और तदभव:
वाक्य-संशोधन
लोकोक्तियाँ और मुहावरे
गलत से अनेकार्थी शब्द
खंड II : सामान्य बुद्धि परीक्षण
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी वीडीओ के सामान्य बुद्धि परीक्षण खंड में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:
युक्तिवाक्य
संख्या श्रृंखला
रक्त संबंध
वेन डायग्राम
डेटा व्याख्या
बैठने की व्यवस्था
कोडिंग और डिकोडिंग
कथन और धारणाएँ
वक्तव्य और निष्कर्ष
कथन और तर्क
अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण
गैर-मौखिक श्रृंखला
उपमा
खंड III : सामान्य ज्ञान
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी वीडीओ के सामान्य जानकारी अनुभाग में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:
भारत का भूगोल
इतिहास
भारतीय राजव्यवस्था
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
भारत में आर्थिक मुद्दे
किताबें और लेखक
महत्वपूर्ण तिथियाँ
खेल
भारतीय संस्कृति
सामान्य विज्ञान
देश और राजधानियाँ
नए आविष्कार
संगीत और साहित्य
ग्रामीण समाज/पंचायत
स्टेटिक जीके
उत्तर प्रदेश के करेंट अफेयर्स और जीके