आश्चर्यचकित सच! ऐसा देश जहां एक भी नदी नही है फिर कैसे पूरी होती है पानी की जरूरतें
पानी हमारा जीवन है। पानी के बिना जीवन असंभव है। लगभग दुनिया के सभी देशों में नदियां है और सिंचाई आदि के कामों के लिए ये सहायक होती है।
हमे लगता है कि सभी देशों में नदियां है क्योंकि हम हमेशा ये पढ़ते है कि सबसे बडी नदी कौन सी है सबसे छोटी नदी कौन सी है सबसे बड़ी नदी किस देश में पाई जाती है , सबसे छोटी नदी किस देश में पाई जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है सभी देशों में नदियां नही है।
सऊदी अरब विश्व का ऐसा देश है जहाँ एक भी नदियाँ और झीले नहीं पाई जाती है । कुँआ है परन्तु अब उनमे भी पानी नही बचा है। पूरी तरह सूख चुके है । यहाँ प्राकृतिक वनस्पति वाले क्षेत्र भी नहीं पाये जाते हैं क्योंकि यहाँ वर्षा न के बराबर होती है। अगर वर्षा होती भी है तो तूफान के साथ होती है जिससे जल का संरक्षण नही किया जा सकता ।
ऐसे मे प्रश्न उठता है कि आखिरकार सऊदी अरब के लोग पानी पीने और पानी संबंधित जरूरतो को कैसे पूरा करते है?
तो चलिए ये आश्चर्यचकित करने वाला सच जानते है।
सऊदी अरब अलवणीकरण संयंत्रों के माध्यम से अपनी पानी संबंधित जरूरतो को पूरा करता है। अलवणीकरण संयंत्रों के द्वारा समुद्र के खारे पानी से नमक अलग किया जाता है। फिर अलवणीय पानी को पीने लायक बनाया जाता है। और इस तरह सऊदी अरब के लोग पानी की जरूरतो को पूरा करते हैं।