Up GI tag list in hindi
उत्तर प्रदेश में सभी जीआई टैग उत्पादों की सूची
इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश के सभी जीआई टैग उत्पादों के नाम English और हिन्दी दोनो में देखेंगे जिससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षाओं में इससे प्रश्न आते हैं। और जी आई टैग होता क्या है इस बारे में भी जानेंगे जिससे हमे उत्तर प्रदेश के सभी जीआई टैग उत्पादों को समझने में आसानी होगी।
GI tag क्या है –
GI Tag की फुलफॉर्म Geographical Indications होती है। World Intellectual Property Organisation(WIPO) के अनुसार, जीआई टैग एक लेबल है। इसके तहत किसी भी इलाके में किसी उत्पाद को एक विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है।
किसी भी विशेष क्षेत्र का जो क्षेत्रीय उत्पाद होता है उससे उस क्षेत्र की पहचान होती है। उस उत्पाद की ख्याति जब देश-दुनिया में फैलती है तो उसे प्रमाणित करने के लिए एक प्रक्रिया होती है जिसे जीआई टैग यानी जीओ ग्राफिकल इंडीकेटर (Geographical Indications) कहते हैं। जिसे हिंदी में भौगोलिक संकेतक नाम से जाना जाता है।
GI tag की वैधता
एक बार GI tag मिल जाने पर उसकी वैधता हमेशा के लिए नहीं रहती है, बल्कि इसकी एक सीमा होती है। एक बार जीआई टैग मिलने पर वह 10 वर्षों तक वैध होता है। यदि कोई जिला अपने उत्पाद की जीआई टैग की अवधि बढ़ाना चाहता है, तो वह फिर से आवेदन कर सकता है।
Note —
🛑 GI tag पाने वाला प्रथम भारतीय उत्पाद – दार्जिलिंग चाय – 2004 मे
🛑 सबसे ज्यादा जीआई टैग हैं तमिलनाडु के पास
🛑 अकेले वाराणसी में 18 जीआई टैग वाले प्रोडक्ट
उत्तर प्रदेश में सभी जीआई टैग उत्पादों की सूची
1 आगरा दरी
2 इलाहाबाद सुरखा अमरूद
3 बनारस ब्रोकेड और साड़ी
4 बनारस ब्रोकेड और साड़ी लोगो
5 बनारस मीनाकारी शिल्प
6 बनारस मेटल रिपॉस क्राफ्ट.
7 चुनार बलुआ पत्थर
8 फर्रुखाबाद प्रिंट
9 फिरोजाबाद कांच
10 गाजीपुर वॉल हैंगिंग
11 गोरखपुर टेराकोटा
12 भदोही के हस्तनिर्मित कालीन
13 कलानामक चावल
14 कन्नौज इत्र
15 कानपुर काठी
16 खुर्जा मिट्टी के बर्तन
17 लखनऊ चिकन शिल्प
18 लखनऊ जरदोजी
19 मलिहाबादी दशहरी आम
20 मेरठ कैंची
21 मिर्जापुर हस्तनिर्मित दारी हस्तशिल्प
22 मुरादाबाद धातु शिल्प हस्तशिल्प
23 निजामाबाद काली मिट्टी के बर्तन हस्तशिल्प
24 सहारनपुर लकड़ी शिल्प हस्तशिल्प
25 वाराणसी कांच के मोती हस्तशिल्प
26 वाराणसी सॉफ्ट स्टोन जाली का काम
27 वाराणसी लकड़ी के लाह के बर्तन और खिलौने
28 अमरोहा का ढोलक, (2023)
29 महोबा गौरा पत्थर ,(2023)
30 मैनपुरी तारकशी, (2023)
31 संभल हॉर्न क्राफ्ट, (2023)
32 बागपत होम फर्निशिंग्स, (2023)
33 बाराबंकी हैंडलूम प्रोडक्ट (2023)
34 कालपी हैंडपेड पेपर (2023)