uppsc gic lecturer recruitment notification 2024 in Hindi यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती नोटिफिकेशन 2024|

Spread the love

यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती नोटिफिकेशन 2024
uppsc gic lecturer recruitment notification 2024 in Hindi 




uppsc gic lecturer recruitment notification 2024 in Hindi यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती नोटिफिकेशन 2024|

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षाओं का रास्ता साफ हो चुका है| अगर आप प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है| उत्तर प्रदेश एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती विज्ञापन तिथियो का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया है कि प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज शिक्षक भर्ती का जो विज्ञापन है वह कब जारी होगा! आप सभी को बता देते हैं अभी वर्तमान में देखा जाए तो 10000 से ज्यादा रिक्तियां हैं| लेकिन लोक सेवा आयोग कितने पदों पर भर्तियो का विज्ञापन जारी करेगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है| राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के कुल 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का पूरा रास्ता साफ हो चुका है| लेकिन पदों की संख्या भी और बढ़ेगी ऐसा लोक सेवा आयोग ने बताया है|


यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती नोटिफिकेशन 2024
uppsc gic lecturer recruitment notification 2024

आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 एवं प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षाओं का विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाना है। इसलिए शुक्रवार को आयोग द्वारा अभ्यर्थीयों को ओ टी आर करने की नोटिस जारी की गई है। नोटिस में यह कहा गया है कि अभ्यर्थीगण संज्ञानित हैं कि आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 एवं प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षाओं का विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाना है जिसमें आवेदन करने हेतु O.T.R. (One Time Registration) की प्रकिया पूर्ण करके ओ०टी०आर नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है। आयोग द्वारा विज्ञापित किसी पद पर आवेदन करने के पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर ओ०टी०आर० प्रकिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त किया जा सकता है।

2- उपर्युक्त परीक्षाओं में अधिकांश प्रतियोगी छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है। उक्त पद के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० नम्बर न प्राप्त करने के कारण आवेदन करते समय वेबसाइट पर Server down/Heavy_traffic आदि कठिनाईयां आ सकती हैं। उक्त कठिनाईयों के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उक्त पद के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० प्रकिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे विज्ञापन जारी होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो।

3- उपरोक्त प्रकिया से ओ०टी०आर० नम्बर न प्राप्त करने की स्थिति में उक्त पद हेतु जारी विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन न कर पाने का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा।

Telegram Group

Join Now

uppsc gic lecturer recruitment latest notification 2024 Download 👇👇

यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा 2024 – परीक्षा पैटर्न 
uppsc gic lecturer recruitment 2024- Exam Pattern 

हम आपको यह बता दें कि यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है। 

1) प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा होती है। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते है।

2) दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होती हैं जो कि लिखित होती है।

3) तीसरे चरण में साक्षात्कार होता है। हालाकि 2021 की प्रवक्ता भर्ती में साक्षात्कार नही हुआ था। प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन किया गया था।

Read Also –

SSC CHSL Vacancy 2024 – सम्पूर्ण जानकारी (आवेदन, फीस, योग्यता,)


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top