इतिहास शिक्षण विधि का अर्थ-इतिहास पढ़ाने की कौन-कौन सी विधियां हैं।
शिक्षण विधि किसी कार्य की वह योजना है जिसका निर्धारण किसी शैक्षिक उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये किया जाता है। यह विशेष शैक्षिक उद्देश्य से ही सम्बन्धित होती है। शिक्षण विधि एक रास्ता है जिस पर चलकर हम शैक्षिक उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं।
वेस्ले के अनुसार ‘शिक्षा में शिक्षण विधि नामक शब्द शिक्षक द्वारा पथ-प्रदर्शन हेतु उन कार्यों की एक माला है जो कि छात्रों द्वारा सीखने में परिणत होती है।
इतिहास शिक्षण की प्रमुख विधियां –
इतिहास के शैक्षिक उद्देश्य को पूरा करने के लिये निम्नलिखित विधियों का प्रयोग किया जाता है।
Note:- इतिहास शिक्षण की प्रमुख विधियां को पढ़ने के लिए उस विधि पर क्लिक करिए।
1. कहानी कथन विधि (Story telling Method)
2. जीवन गाथा विधि (Biogrphical Method)
4. पाठ्य पुस्तक विधि (Text Book Method)
5. प्रयोगशाला विधि (Laboratory Method)
6. समस्या विधि (Problem Method)
7. योजना विधि (Project Method)
8. व्याख्यान विधि (Lecture Method)
9. वाद-विवाद विधि (Discussion Method)
10. समाजीकृत अभिव्यक्ति विधि (Socialized Recitation Method)
Read also
कहानी कथन विधि – विशेषताएं,गुण और दोष
जीवन गाथा विधि – सावधानियां, गुण और दोष