शैक्षिक तकनीकी के प्रकार | Shaikshik takneeki ke prakar B.Ed notes

Spread the love

शैक्षिक तकनीकी के प्रकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षिक तकनीकी को चार भागों में विभाजित किया जा सकता है

व्यवहार तकनीकी

अनुदेशन तकनीकी

शिक्षण तकनीकी

अनुदेशन की रूपरेखा

व्यवहार तकनीकी

व्यवहार तकनीकी शैक्षिक तकनीकी का एक महत्वपूर्ण भाग है व्यवहार तकनीकी शिक्षण में मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों एवं उपाय के प्रयोग पर बोल देती है जिससे छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन ले जा सके व्यवहार तकनीकी का कार्य क्षेत्र शिक्षक के कक्षा व्यवहार का अध्ययन निरीक्षण विश्लेषण एवं मूल्यांकन करना है तथा इसमें शिक्षक के व्यवहार को प्रभावशाली बनाने हेतु अनेक प्रकार की शिक्षण विधियां को जैसे अभिक्रमित अनुदेशन शिक्ष में शिक्षक आदि को अपनाया जाता है

व्यवहार तकनीकी के क्षेत्र में बीएफ स्किनर सिलेंडर जैसे सुप्रसिद्ध व्यवहार वादी मनोवैज्ञानिकों का विशेष योगदान है इस प्रशिक्षण तकनीकी के नाम से भी जाना जाता है

अनुदेशन तकनीकी

शैक्षिक तकनीकी में अनुदेशनात्मक तकनीकी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है इसमें शिक्षक सिद्धांत शिक्षक प्रारूप शिक्षक व्यवहार के सिद्धांत अभिक्रमित अधिगम को सम्मिलित किया जाता है इस प्रकार अनुदेसनात्मक तकनीकी शैक्षिक लक्षण की प्राप्ति के लिए उपस्थित सिद्धांत का समूह है यह सिद्धांत अधिगम की परिस्थितियों पर लागू होते हैं

शिक्षण तकनीकी

शिक्षक एक स्वदेश प्रक्रिया है इसका मुख्य उद्देश्य छात्र का सम्मान गीत विकास करना है जो छात्र तथा शिक्षा की अंतर क्रिया द्वारा संपन्न होती है शिक्षक के प्रमुख दो तत्व होते हैं पाठ्यवस्तु तथा संप्रेषण शिक्षण तकनीकी के अंतर्गत पाठ्यवस्तु तथा संप्रेषण दोनों तत्वों को सम्मिलित किया जाता है इस प्रकार शिक्षण तकनीकी के अंतर्गत व्यवहार व अनुदेशन दोनों तकनीकी सम्मिलित है इस तकनीकी को विकसित करने में हरबर्ट मॉरिसन ब्रूनर ग्लेशियर आदि का महत्वपूर्ण योगदान


अनुदेशन की रूपरेखा

शिक्षक के संपूर्ण प्रक्रिया में अनुदेशन के रूपरेखा अपना विशेष महत्व रखती है कुछ वर्षों पूर्व तक शिक्षण में केवल सीखने के सिद्धांतों एवं उसने उसके कक्षा में प्रयोग पर बोल दिया जाता था किंतु उसे उपलब्धि की प्राप्ति संभव नहीं हो रही थी अतः मनोवैज्ञानिकों ने शिक्षक की प्रयुक्त परिस्थितियों के कार्यों की निश्चित रूपरेखा एवं नवीन उपागमों पर बल देने की आवश्यकता अनुभव की शैक्षिक तकनीकी की वह शाखा जो शिक्षक की परिस्थितियों कार्यों की रूपरेखा व नवीन उपागम की ओर संकेत करती है अनुदेशन के प्रारूप कहलाती है


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top