दोस्तो Up tgt pgt exam date 2024 : खत्म हुआ इंतजार परीक्षा तिथि घोषित | अगर आप up tgt pgt की तैयारी कर रहे है और आपने up tgt pgt 2022 का फॉर्म भरा था तो यह news आपके लिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Up tgt pgt का 9 जून 2022 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। जिसमें 4163 रिक्त पद थे। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग ने up tgt pgt 2024 exam की तिथि को घोषित कर दिया है।
Up tgt pgt exam date 2024- मुख्य जानकारी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2022 की माध्यमिक शिक्षा की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) तथा प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षाएं आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। शिक्षा सेवा चयन आयोग की परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने भर्तियों की परीक्षा तिथि प्रस्तावित कर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के जिलाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि विज्ञापन संख्या-1/2022 टीजीटी परीक्षा चार व पांच अप्रैल तथा विज्ञापन संख्या- 2/2022 पीजीटी की लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित है। परीक्षा अध्यादेश के मानकों के अनुरूप मुख्यालय से 10 किमी परिधि में सुगम यातायाता वाले राजकीय, एडेड परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई जानी है।
परीक्षा समिति की बैठक में कुंभ मेला एवं यूपी बोर्ड व अन्य परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखकर यह तिथियां प्रस्तावित की गई हैं।
Up tgt pgt exam date 2024 – इस दिन होगी परीक्षा
Up tgt pgt की परीक्षाएं दो दिन आयोजित की जाएगी।
Up tgt विज्ञापन संख्या-1/2022 exam date – 4 अप्रैल – 5 अप्रैल 2025
Up pgt विज्ञापन संख्या- 2/2022 – 11 अप्रैल – 12 अप्रैल 2025
Up tgt pgt admit card – कब जारी होगा एडमिट कार्ड
चूंकि up tgt की परीक्षा अप्रैल के प्रथम सप्ताह 2025 में संभावित है तब एडमिट कार्ड मार्च अंतिम सप्ताह 2025 को जारी हो सकता है। इसी प्रकार up pgt की परीक्षाएं अप्रैल के द्वितीय सप्ताह 2025 को संभावित है तब up pgt का एडमिट कार्ड अप्रैल के प्रथम सप्ताह 2025 को जारी हो सकता है।
क्योंकि पिछली टीजीटी पीजीटी परीक्षाओं में देखा गया है कि लगभग 5 से 7 दिन पहले टीजीटी पीजीटी एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं, यह एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश सेवा शिक्षा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किए जाएंगे जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे।
Up tgt pgt admit card – एडमिट कार्ड कैसे चेक करें?
टीजीटी पीजीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार करना होगा जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं उम्मीदवार चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित तरीके से एडमिट कार्ड चेक कर सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है।
चयन आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
लिंक पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा जहां पर आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी, जानकारी दर्ज करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा।
आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।
FAQS – UP TGT PGT Latest Update
Q. यूपी टीजीटी पीजीटी 2022 नोटिफिकेशन का एग्जाम कब होगा ?
उत्तर प्रदेश टीजीटी का एग्जाम क्रमशः 4,5 अप्रैल 2025 को संभावित है। पीजीटी का एग्जाम 11,12 अप्रैल 2025 को संभावित है।
Q. पीजीटी का एडमिट कार्ड कब आएगा?
टीजीटी पीजीटी का एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी किया जाएगा, जैसे ही परीक्षा तिथि नजदीक आएगी सबसे पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Q. यूपी टीजीटी पीजीटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं → एडमिट लिंक क्लिक करें → जानकारी दर्ज करें → डाउनलोड करें।
Q. यूपी पीजीटी परीक्षा तिथि 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
upsessb.pariksha.nic.in