RRB Group D Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने निकाली 32438 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

RRB Group D Bharti 2025:10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने निकाली 32438 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
Spread the love

आज इस पोस्ट में RRB Group D Bharti 2025 के बारे में जानकारी देंगे। ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है जो 10वीं पास  नौकरी का इंतेज़ार कर रहे हैं। वे युवा जो 10वी पास कर चुके है वह RRB Group D Bharti 2025 में फॉर्म भर सकते है। इस भर्ती में कुल कितनी पोस्ट है , किस किस पद पर रिक्तियां है, आवेदन कब से शुरू होगा , अंतिम तिथि क्या होगी और आवेदन कैसे करना है। इन सबकी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D Bharti 2025 – Latest News

रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 32438 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के तहत 32,438 लेवल 1 पदों को भरना है। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 को शुरू हो चुकी है और 22 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी। ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, जिसमें कक्षा 10 या समकक्ष पास होना और 18 से 36 वर्ष की आयु के बीच होना शामिल है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी।

RRB Group D Vacancy 2025 – Apply

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D पदों पर 32,438 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे रजिस्ट्रेशन लिंक और नोटिफिकेशन दी गई है।

रजिस्ट्रेशनRRB Group D Registration Link
नोटिफिकेशन डाउनलोडRRB Group D Notification 2025 PDF

RRB Group D Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की शुरुआत: 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2025
  • आवेदन में सुधार की तिथि: 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025

RRB Group D Vacancy 2025 Details- Zone Wise रिक्त पदों की संख्या

आरआरबी ग्रुप डी भर्तीm में 16 क्षेत्रीय विभागों में विभिन्न पदों (पॉइंट्समैन, सहायक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक लोको शेड, सहायक परिचालन, सहायक परिचालन और सहायक टीएल एंड एसी) के लिए 32438 रिक्त पद है। जोन-वार रिक्त पदों की संख्या नीचे दिए टेबल से देखें।

रेलवेरिक्तियां
पश्चिम रेलवे (मुंबई)4672
उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर)1433
दक्षिण पश्चिम रेलवे (हुबली)503
पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर)1614
पूर्व तटीय रेलवे (भुवनेश्वर)964
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर)1337
उत्तर रेलवे (नई दिल्ली)4785
दक्षिण रेलवे (चेन्नई)2694
पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर)1370
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (गुवाहाटी)2048
पूर्वी रेलवे (कोलकाता)1817
मध्य रेलवे (मुंबई)3244
पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर)1251
उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज)2020
दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता)1044
दक्षिण मध्य रेलवे (सिकंदराबाद)1642
कुल रिक्तियां32438

RRB Group D Bharti 2025: कौन कौन सी पोस्ट है?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में कौन कौन से पद के लिए आवेदन हो रहे है इसके लिए नीचे दी गई टेबल को देखे।

पद का नामपदों की संख्या
पॉइंट्समैन-बी5058
सहायक (ट्रैक मशीन)799
सहायक (ब्रिज)301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV13187
सहायक P-Way247
सहायक (सी & डब्ल्यू)2587
सहायक टीआरडी1381
सहायक (एस & टी)2012
सहायक लोको शेड (डीजल)420
सहायक लोको शेड (Electrical)950
सहायक परिचालन (Electrical)744
सहायक टीएल & एसी1041
सहायक टीएल & एसी (Workshop)624
सहायक (Workshop) (Mechanical)3077

RRB Group D Recruitment 2025 Notification: पात्रता

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशेष पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जो कि इस प्रकार है –

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो या ITI प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।
  • आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

RRB Group D Bharti 2025 – चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Railway RRB Group D Vacancy 2025 – आवेदन कैसे करें?

  • Step 1. अपने संबंधित जोन की आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाएँ।
  • Step 2. “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 3. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • Step 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step 5. आवेदन फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top