UPPSC RO-ARO Update News 2025- खोजे जा रहे केंद्र,एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी,जाने पूरी खबर

UPPSC RO-ARO Update News 2025
Spread the love

इस article में हम UPPSC RO-ARO Update News 2025 के बारे में जानकारी देंगे। यूपी पीसीएस 2024 और RO – ARO की प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन के कराने के लिए काफी विरोध हुआ था। इस विरोध के चलते यह निर्णय लिया गया था कि यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई जाएगी और RO ARO के लिए कमेटी बनाई गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई है। यह परीक्षा एक ही दिन में कराई गई। और यह बिना किसी समस्या के और नकल के संपन्न हुई। इसी सफलता के कारण RO ARO और अन्य परीक्षाओं के लिए भी एक नया निर्णय लिया जा रहा है।

UPPSC RO-ARO Update News 2025

प्रयागराज- यूपी पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 समेत अन्य सभी भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन में कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कोषागार से 25 किमी की दूरी तक उपलब्ध परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है।

प्रदेश सरकार की ओर से पिछले साल 19 जून को जारी गाइडलाइन में केंद्र निर्धारण के नियम काफी सख्त करने के कारण आयोग को एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त केंद्र नहीं मिल रहे थे। इसके चलते आयोग को पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लेना पड़ा था। हालांकि प्रतियोगी छात्रों के जबर्दस्त विरोध और आंदोलन के बाद केंद्र निर्धारण के नियम संशोधित करते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को एक दिन में कराई गई थी।

जिस तरह पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कोषागार से दस किमी की दूरी को संशोधित करते हुए 25 किमी तक के केंद्र बनाए गए थे। उसी तरह अन्य परीक्षाओं में भी इस शर्त को हटाते हुए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक परीक्षा केंद्र तलाशे जा रहे हैं। आयोग की ओर से डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि पीसीएस प्री के लिए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक जो केंद्र बनाए गए थे, अगर उनमें से कुछ केंद्र छूट गए हैं तो उन्हें शामिल करते हुए केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दी जाए। जिले के सीबीएसई एवं सीआईएससीई बोर्ड के सभी विद्यालयों (जिनकी क्षमता न्यूनतम 384 अभ्यर्थियों के बैठने की हो) को भी परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल किया जाए।

Gandhi Fellowship Program 2025- हर महीने 24,500 रुपए युवाओं को मिलेगे, 31 मार्च है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

सीबीएसई एवं सर आईएससीई बोर्ड के स्कूलों के साथ आयोग की सभी प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय डिग्री कॉलेज, राज्य/केंद्र के विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं ख्याति प्राप्त व सुविधा संपन्न वित्तपोषित शैक्षणिक सस्थाओं को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

सहमति प्रपत्र का प्रारूप भी जारी किया

केंद्र निर्धारण के लिए आयोग ने सहमति प्रपत्र का प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें केंद्र का प्रकार व संस्थान का नाम लिखना होगा। यह सूचना देनी होगी कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था है या नहीं, बैठने की क्षमता के अनुसार फर्नीचर है या नहीं है। कितने कमरों के लिए कुर्सी, मेज की व्यवस्था है और कितने कमरों में बेंच की व्यवस्था है। विद्यालय आने-जाने के लिए चौड़ी सड़क है या नहीं। बस व रेलवे स्टेशन से केंद्र की दूरी कितनी है। यह भी निर्देश दिया गया है कि कुल बैठने की क्षमता (प्रति कमरा / हॉल दो वर्ग मीटर प्रति अभ्यर्थी के अनुसार) 384 से कम होने पर सहमति पत्र न भेजें। एक हजार अभ्यर्थियों की क्षमता वाले विद्यालय में 500-500 की क्षमता के ‘ए’ एवं ‘बी’ ब्लाक के दो सहमति पत्र मांगे हैं जहां अलग-अलग केंद्र पर्यवेक्षक नामित होंगे।

जल्दी कर लें OTR

2025 भर्तियों का कुंभ है। आयोग द्वारा कई भर्तियां निकाला जाना है। इसलिए जिन बच्चों के OTR नहीं किया है वो कर ले। अब तक लाखों बच्चों ने OTR कर लिया है।OTR करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ऑफिशियल वेबसाइट –https://uppsc.up.nic.in/

UPPSC Calender 2025

आपकी जानकारी हेतु बता दे कि आयोग द्वारा कैलेंडर की पूरी तैयारी कर ली है। कैलेंडर बन कर तैयार हो गया है। RO-ARO के लिए केंद्र फाइनल करने के बाद इसी हफ्ते जारी करेगा।


Spread the love

1 thought on “UPPSC RO-ARO Update News 2025- खोजे जा रहे केंद्र,एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराने की तैयारी,जाने पूरी खबर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top