Gandhi Fellowship Program 2025: दोस्तो शिक्षा सभी बच्चों के लिए जरूरी है। लेकिन सभी युवाओं की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है। कुछ बच्चे 10th,12th करने के बाद उच्च शिक्षा भी प्राप्त करते है यहीं कुछ बच्चे ऐसे होते है जो अपनी आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। ऐसे बच्चों के लिए पीरामल फाउंडेशन एक प्रोग्राम लाया है उस प्रोग्राम का नाम है – गांधी फेलोशिप program। इसमें प्रत्येक महीने 24,500 रुपए सहायता 23 महीने तक मिलता रहेगा
Gandhi Fellowship Program क्या है
Gandhi Fellowship Program 2025 दो वर्ष का फेलोशिप कार्यक्रम है, जिसकी परिकल्पना युवा, गतिशील व्यक्तियों के लिए जमीनी स्तर पर कौशल विकास को बढ़ाने में योगदान देने के अवसर पैदा करने के लिए की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर यह देखा जाता है कि बहुत से छात्र छात्राएं स्नातक के बाद पढ़ाई छोड़कर पैसा कमाने के लिए किसी छोटे मोटे काम में लग जाते है।
ऐसी परिस्थिति वाले बच्चों के लिए Gandhi Fellowship Program शुरू किया गया है जिसके माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार में सहायता मिलेगी।
Gandhi Fellowship Program – लक्ष्य
फ़ेलोशिप को ऐसे युवा परिवर्तनकर्ताओं को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्थायी प्रभाव के लिए बड़े पैमाने पर सामाजिक परिवर्तन का कारण बनते हैं। फ़ेलोशिप का मानना है कि 21वीं सदी के करोड़पति वे होंगे जो दस लाख जिंदगियों को प्रभावित करेंगे। हमारा लक्ष्य 2030 तक ऐसे 1000 करोड़पति बनाने का ह
Gandhi Fellowship Program – आवेदन तिथि
Gandhi Fellowship Program के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी से शुरू हो चुकी है, जिसकी आखिरी तिथि 31 मार्च तक होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशन नंबर पाए हो तभी Gandhi Fellowship के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- gandhifellowship.org पर जाना होगा।
आवेदन शुल्क – आवेदन में General कैटेगरी ke liye INR 200 rupey शुल्क है और SC/ST (Schedule Caste/Schedule Tribe) के लिए INR 150 rupey है।
Gandhi Fellowship Program – योग्यता
इस कार्यक्रम के लिए युवाओं की आयु 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए। अनमैरिड होने चाहिए। उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वे भारत के नागरिक होने चाहिए. फील्डवर्क के लिए राज्य की आधिकारिक भाषा में दक्षता अनिवार्य होगी।
Life Good Scholarship 2025 in hindi
Gandhi Fellowship Program – आवश्यक दस्तावेज
10th marksheet
12th marksheet
Graduation marksheet
Diploma certificate (अगर किया है तो)
आधार कार्ड
Gandhi Fellowship Program – लाभ
चयनित युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है. शिक्षा, स्वास्थ और विकास से जुड़ी मुद्दों पर काम करना होता है. दो वर्ष के इस ट्रेनिंग के बाद पास आउट युवाओ को नीति आयोग, जीविका सहित कई क्षेत्रों में कार्य करने के अवसर मिलते हैं। साथ ही इसमें प्रत्येक महीने 24,500 रुपए सहायता भी 23 महीने तक मिलता रहेगा।
Gandhi Fellowship Program- apply कैसे करें
Step 1 – सबसे पहले Gandhi Fellowship Program की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट – https://gandhifellowship.org/
Step 2 – इसके बाद होम पेज पर Apply Now का ऑप्शन दिया होगा वहां पर क्लिक करें।
Step 3- Apply Now पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में जहां पर Apply Now लिखा हुआ हैं वहां पर क्लिक करें
Step 4- एक नया पेज खुलेगा जिसमें eligibility चेक होगी कि आप फॉर्म भर सकते है या नहीं। इस eligibility checker me 6 question पूछे जाएंगे जिसका उत्तर आपको सही सही देना है। 6 question का उत्तर देने के बाद आपको सारे question और उनके सामने ऐसे tick दिखाएगा। अगर आपके सभी question के आगे correct मार्क है तो आप eligible है। अगर एक भी question के आगे cross मार्क है तो आप eligible नहीं है। इसके बाद आपको Proceed button पर क्लिक करना है।
Step 5- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें 2 option है अगर आप 1st time भर रहे है तो sign up करना होगा। और mobile no. भरना होगा। आपके mobile no पर एक otp आयेगा और varify करना होगा। अगर आप पहले भर चुके है तो ईमेल वेरिफाई करना होगा । उसके बाद आपको अपनी details भरनी है। Details भरने के बाद continue पर क्लिक करना है।
Step 6 – details भरने के बाद आपको फीस pay करनी है।
FYQ
गांधी फेलोशिप क्या है?
यह दो वर्ष का फेलोशिप कार्यक्रम है, जिसकी परिकल्पना युवा, गतिशील व्यक्तियों के लिए जमीनी स्तर पर कौशल विकास को बढ़ाने में योगदान देने के अवसर पैदा करने के लिए की गई है।
गांधी फेलोशिप के लिए कौन पात्र है?
युवाओं की आयु 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए। अनमैरिड होने चाहिए। और कम से कम स्नातक होना चाहिए.
गांधी फेलोशिप प्रोग्राम में फेलोशिप स्टाइपेंड कितना है?
इस प्रोग्राम में हर महीने युवाओं को 24500 रुपए की सहायता दी जाएगी।