UCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में 11 राज्यों में निकली अधिकारी पद के लिए वैकेंसी, ग्रेजुएट पास करें अप्लाई

UCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में 11 राज्यों में निकली अधिकारी पद के लिए वैकेंसी, ग्रेजुएट पास करें अप्लाई
Spread the love

इस पोस्ट में हम आपको UCO Bank LBO Recruitment 2025 के बारे में जानकारी देंगे। ऐसे युवाओं के लिए खुशी की खबर है जो बैंक में अधिकारी बनना चाहते है। उन युवाओं के लिए UCO Bank LBO Recruitment 2025 एक सुनहरा मौका है। अगर आप UCO Bank LBO Recruitment 2025 में आवेदन कब से शुरू होगा, आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, योग्यता, सैलरी इत्यादि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बने रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UCO Bank LBO Recruitment 2025- कितने पदों पर भर्ती

उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है जो स्नातक पूरा कर चुके है और बैंक में नौकरी चाहते है। UCO BANK ने स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 5 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से यूको बैंक स्थानीय बैंक अधिकारी के कुल 250 पदों पर भर्तियां करेगा। वैकेंसी राज्यवार जारी की गई है। अभ्यर्थी अपनी पंसद के राज्य में आवेदन कर सकते हैं।

UCO Bank LBO Recruitment 2025: यूको बैंक में 11 राज्यों में निकली अधिकारी पद के लिए वैकेंसी, ग्रेजुएट पास करें अप्लाई
UCO Bank LBO Recruitment 2025

UCO Bank LBO Recruitment 2025- किस राज्य में कितनी रिक्तियां हैं?

इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे विस्तार से देख सकते हैं।

राज्यवैकेंसी
गुजरात57
महाराष्ट्र70
असम30
कर्नाटक35
त्रिपुरा13
सिक्किम06
नागालैंड05
मेघालय04
केरल15
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश10
जम्मू कश्मीर05
कुल250

UCO Bank LBO Recruitment 2025- Official Notification Download

ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें –

UCO Bank LBO Recruitment 2025: योग्यता

यूको बैंक लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदन के समय अभ्यर्थियों के पास मार्क शीट/डिग्री सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, वहां की भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। इससे संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

UCO Bank LBO Recruitment 2025: आयु और सैलरी

  • आयुसीमा- यूको बैंक की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1995 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • सैलरी- लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 48480 से 85920 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

UCO Bank LBO Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

UCO Bank LBO Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए किस कैटेगरी के अभ्यर्थी को कितना शुल्क जमा करना होगा। ये इस प्रकार है –

कैटेगरीएप्लीकेशन फीस
GEN/OBC850 रुपए
SC/ST/PwD175 रुपए

UCO Bank LBO Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

  • इस भर्ती के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
  • लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे-
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा का माध्यमसमय
1.तार्किक और कंप्यूटर योग्यता4560अंग्रेजी और हिन्दी60 मिनट
2.सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता4040अंग्रेजी और हिन्दी35 मिनट
3.अंग्रेजी भाषा3540अंग्रेजी40 मिनट
4.डेटा विश्लेषण और व्याख्या3560अंग्रेजी और हिन्दी45 मिनट
कुल155200
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बैंक की ओर से इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थी को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

UCO Bank LBO Apply Online 2025: ऐसे करें आवेदन

  • Step 1. UCO बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं।
  • Step 2. ‘Career’ या ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर LBO भर्ती का लिंक खोलें।
  • Step 3. आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • Step 4. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step 5. आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर लें।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top