Success Story in Hindi- 4 बार फेल होने के बाद UPSC में लायी AIR-199

Spread the love

Success Story in Hindi: जब इंसान तैयारी शुरू करता है वो वह यह उम्मीद करता है कि इसी अटेंप्ट में निकल जाएगा । हम तो ऑल इंडिया रैंक वन ले आएंगे ये होगा वो होगा। 2018 में जब प्री दिया था तभी लग गया था कि हां ये अटेंप्ट शायद अच्छा नहीं हुआ है। बहुत बड़ा सेटबैक आ गया था लाइफ में कि तीन बार फेलियर देख लिए हैं तो आगे अब क्या करना है| उस टाइम पे मैंने सोचा हुआ था कि अब शायद यूपीएससी छोड़ने का टाइम आ गया है । लोग भी कहने लगे थे कि कुछ और कर लीजिए दूसरा प्लान भी देख लो तुम्हारे बस की बात नहीं है। मैंने बिल्कुल जो टॉपर्स बोलते है वही नियम तरीके फॉलो की ।जो लोग अच्छा नहीं चाहते थे मैंने उनसे बात बिल्कुल ही बंद कर दी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो दोस्तों ये सफलता की कहानी तृप्ति कलश की है। अगर आपको Success story in hindi:UPSC TOPPER ALL INDIA RANK HOLDER 199 तृप्ति कलश की back bencher से लेकर upsc rank holder तक की सफलता कहानी जाननी है तो पढ़ने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे।

Success story in hindi; UPSC TOPPER ALL INDIA RANK HOLDER 199 TRIPTI KALHANS 2023
Success Story in Hindi:UPSC TOPPER ALL INDIA RANK HOLDER 199 TRIPTI KALHANS 2023

Success Story in Hindi: तृप्ति कलश का परिचय

यह success story UPSC Topper All India Rank 199 holder तृप्ति कलस की है जिन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेस 2023 मे ऑल इंडिया रैंक 199 प्राप्त की है। तृप्ति कलस उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला से आती है। इनके परिवार में मम्मी पापा और एक छोटा भाई है। तृप्ति कलश ने गोंडा के एक स्कूल से ही 12th तक की पढ़ाई की है। ये एक back bencher छात्रा थी। 12th बोर्ड में उन्होंने टॉप किया था। उन्होंने बताया कि स्कूल में कई बार चीफ गेस्ट के तौर पर जिला कलेक्टर को बुलाया जाता था। यही से उन्हें सिविल सर्विस में जाने का मोटिवेशन मिला।

तृप्ति कलश ने ग्रेजुएशन बीकॉम ऑनर्स में कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया और 2017 में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। इन तीन सालों के लिए उन्होंने अपने आप को मेंटली बिल्कुल प्रिपेयर रखा था कि ये तीन साल कॉलेज की लाइफ क्योंकि दोबारा नहीं मिलती है। तो इस टाइम पे अच्छे से मस्ती करनी है एंजॉय करना है फिर यूपीएससी के लिए आना है। तो उन्होंने कॉलेज समय में दिल्ली घूमा। दिल्ली को एक्सप्लोर किया हर जगह को और बास्केटबॉल भी साथ में था तो इन तीन सालों को इस तरीके से एंजॉय किया फिर उसके बाद सोचा था कि 2017 से अपना अटेंप्ट देना शुरू करूंगी। उसके बाद से तो बात करें कि यूपीएससी की तैयारी की तो 2017 में जैसे ही ग्रेजुएशन खत्म हुआ। उन्होंने एक डेढ़ महीने का ब्रेक लिया था।

Success Story in Hindi: UPSC TOPPER ALL INDIA RANK HOLDER 199 TRIPTI KALHANS 2023
Success Story in Hindi: UPSC TOPPER ALL INDIA RANK HOLDER 199 TRIPTI KALHANS 2023

2017 से तैयारी शुरू की

कॉलेज लाइफ के ब्रेक के बाद उन्होंने अपनी तैयारी शुरू की। तैयारी के लिए किताबें और अन्य स्टडी मटेरियल दिल्ली से लिया था। उन्होंने अपने घर से तैयारी की और और 8 महीने वे कहीं बाहर नहीं गई। फोन से भी दूरी बनाई। टॉपर के वीडियो देखने के लिए फोन का use करती थीं। उन्होंने टॉपर के जो वीडियो देखे थे उसी के अनुसार सब चीजे की। लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि सबकी journey अलग होती है। उन्होंने 2018 में पहला अटेम्प्ट दिया और वह असफल रही। फिर ,2019 2020, में प्री दिया पर असफल रही। 2021 में 4th अटेम्प्ट मे प्री क्वालीफाई किया और मेंस की तैयारी की। लेकिन मेंस क्वालीफाई नहीं हो पाया। इससे उनके मन निराशा आ गई थी। इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया।

2023 में 5th प्रयास में सफलता

उसके बाद उन्होंने 2023 में अपना अटेम्प्ट दिया। इस ब्रेक के दौरान उन्होंने दूसरे govt exam देना शुरू किया। और CDS के एग्जाम में सफल भी हुई। लेकिन उन्हें  UPSC एग्जाम क्लियर करने का ठान लिया था । तो 2018 से 2021 तक लगातार प्रयास करने के बाद भी असफल होने पर उन्होंने कुछ बदलाव किए। अपने optional subject में बदलाव किया। और कड़ी मेहनत की। दोस्तों से cutout हो गई। उन्होंने 2023 का 5th अटेम्प्ट दिया और इस अटेम्प्ट में वह सफल हो गई और ऑल इंडिया रैंक 199 हासिल किया।

तृप्ति कलश की UPSC की मार्कशीट

Upsc topper all india rank holder तृप्ति कलश की UPSC की मार्कशीट को नीचे दिए गए फोटो से देख सकते है। यह फोटो उनकी instagram account से ली गई है।

UPSC TOPPER TRIPTI KALHANS 2023: तृप्ति कलश की UPSC की मार्कशीट
UPSC TOPPER TRIPTI KALHANS 2023

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top